Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CM RISE SCHOOL ट्राइबल विभाग (जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश ) चयन परीक्षा हेतु ADMIT CARD जारी आसान लिंक से डाउनलोड करें

 CM RISE SCHOOL ट्राइबल विभाग (जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश )

     SHIKSHK  चयन परीक्षा हेतु ADMIT CARD  जारी

                        आसान  लिंक से डाउनलोड करें




मध्यप्रदेश की स्कूली शिक्षा में किए जा रहे एक बदले बड़े बदलाव के क्रम में विकसित किए जा रहे सीएम राइम्स विद्यालयों की स्थापना का कार्य तेजी से जारी है 
जानना आवश्यक होगा मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा अंतर्गत विद्यालयों के संचालन का दायित्व दो विभागों द्वारा किया जाता है इनमें से एक लोक शिक्षा विभाग तथा दूसरा जनजातीय कल्याण विभाग या ट्राईबल विभाग
लोक शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रदेश प्रदेश के 7200 से अधिक हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालय आते हैं जबकि जनजातीय कल्याण विभाग या ट्राईबल विभाग के अंतर्गत लगभग 2000 से अधिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय संचालित है
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 7200 विद्यालयों में से 275 विद्यालयों को CM RISE विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है इन विद्यालयों के अधोसंरचना से लेकर इनके मानव संसाधन विकास हेतु भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं स्कूल शिक्षा के इन विद्यालयों में प्राचार्य उप प्राचार्य व शिक्षण चयन प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है जबकि जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा प्राचार्य व उप प्राचार्य के पदों हेतु साक्षात्कार आयोजित किया जा चुका है।
बात करें 95 जनजातीय CM RISE  विद्यालयों की तो इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया हेतु विज्ञापन जारी किया जा चुका है और इन शिक्षकों की CHYNAN PAREEKSHA भी स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती की ही तरह मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा की जा रही है TEACHER SELECTION प्रक्रिया आगामी 1 जून से लेकर कुछ सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है किंतु चयन परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं
जनजाति कल्याण विभाग के 95  CM RISE विद्यालयों के रूप में विकसित किए जा रहे हैं इन विद्यालय हेतु मूल रूप से जनजातीय कल्याण विभाग साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा भी इस शर्त के साथ आवेदन किए गए हैं कि यदि उनके द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया जाएगा तो चयन होने की दशा में उनको भी जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा


इस इमेज 👇को क्लिक करके भी प्रवेश पत्र (ADMIT CARD ) DOWN LOAD KAR SAKTE HAIN 



यह भी  पढ़ें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement