देखें आप सरप्लस तो नहीं : स्कूल शिक्षा विभाग स्थानातंरण नीति ( TRANSFER POLICY 2023)
मोबाइल में ही आसान प्रक्रिया से जाने
चुनावी वर्ष में विभाग की गलती आप पर भारी न पड़ जाए.
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023 के लिए स्थानांतरण निर्देश जारी कर दिए गए हैं इसके अंतर्गत सर्वप्रथम जिलों में सर प्लस शिक्षकों के स्थानांतरण रिक्त स्थानों पर किए जाएंगे इसके पश्चात ही अन्य शिक्षक संवर्ग के शिक्षक स्थानांतरण हेतु आवेदन कर सकेंगे सर प्लस शिक्षकों की सूची एजुकेशन पोर्टल के सरप्लस मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत देखी जा सकती है इसके अंतर्गत यदि कोई शिक्षक गलत सरप्लस है तो वह दिनांक 5 फरवरी 2023 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दिनांक 6 फरवरी तक संबंधित शिक्षक के प्रकरण का निराकरण कर उसे लॉक किया जाएगा तथा ऐसे सभी शिक्षकों के प्रकरणों की जानकारी दिनांक 10 फरवरी 2023 तक लोक शिक्षण संचनालय को अनिवार्य भेजना होगी इसके अतिरिक्त अन्य सभी सरपंच शिक्षकों की जानकारी भी लोक शिक्षण संचनालय को लॉक करनी होगी स्थानांतरण अंतर्गत सर्वप्रथम सर प्लस शिक्षकों के स्थानांतरण रिक्त विद्यालयों में किए जाने के पश्चात ही सत्र 2023
सामान्य स्थानांतरण हो सकेंगे
नोट - सभी शिक्षक दी गई लिंक की सहायता से सबसे पहले अपने जिले इसके पश्चात अपने ब्लॉक इसके पश्चात अपने विद्यालय के नीले रंग के डाइस कोड को क्लिक करके उस संस्था के शिक्षकों की जानकारी देख सकेंगे
आप सर प्लस हैं या नहीं इसे देखने के लिए आप अपने नाम पर क्लिक करके जो आपके नाम की डिटेल प्राप्त होगी उसके लास्ट में सर प्लस के आगे यदि सर प्लस लिखा हुआ है तब आप समझ सकेंगे इस संस्था में आप सर प्लस हैं
भले ही यह गलती से ही क्यों ना हुआ हो ऐसी स्थिति में आप आवेदन देकर त्रुटि सुधार करवा सकते हैं अन्यथा चुनावी वर्ष में यह गलती आप पर भारी पड़ सकती है और आपका स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे खराब स्थिति प्राथमिक शिक्षक / सहायक शिक्षकों की है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में कक्षा 1 से 5 वीं तक सरकारी विद्यालयों में नामांकन कम होने से भी शिक्षक बड़ी संख्या में सर प्लस हुए हैं
या 👇
👉 यह भी पढना चाहें-
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
विद्यार्थिओं के लिए एक उपयोगी वेबसाईट -- www.mahatmagandhiessay.com
0 टिप्पणियाँ