Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

DPC ( जिला परियोजना समन्वयक) के पद हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने पुनः जारी किया विज्ञापन। देखें कौन -कौन कर सकता है आवेदन व् अन्य शर्तें?

DPC ( जिला परियोजना समन्वयक) के  पद हेतु राज्य शिक्षा केंद्र  ने पुनः जारी  किया विज्ञापन

WHAT IS DPC ? या DPC का FULFORM क्या है ?  


DPC का FULFORM   DISTRICT PROJECT CO-ORDINATOR होता है यह जिला स्तर का एक पद हैं जो राज्य शिक्षा केंद्र bhopal द्वारा जिला स्तर पर  ELEMENTRY EDUCATION की सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वन के लिए जिम्मेदार होता है 

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के जिन जिलों में जिला परियोजना समन्वयक के पद रिक्त है उन पदों हेतु पुनः विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

इसके पूर्व राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा गत वर्ष सितंबर  माह में जिला परियोजना समन्वयक के पदों हेतु विज्ञापन जारी कर परीक्षा व साक्षात्कार के बाद 29 अभ्यर्थियों को जिला परियोजना समन्वयक के पदों हेतु पात्र मानकर जॉइनिंग आदेश जारी किए थे। इस कयावद के बाद भी अनेक जिलों में डीपीसी के पद की पूर्ति नही हो सकी।

उस समय जारी विज्ञापन में हायर सेकंडरी /हाई स्कूल प्राचार्य व व्याख्याता को आवेदन की पात्रता दी गई थी वहीं स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षकों की अनदेखी की गई।फलस्वरूप अनेक  शिक्षक संगठन ने इसका विरोध किया था और बहुत से उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने न्यायालय की भी शरण ली थी।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2023 को डीपीसी के पदों हेतु पुनः विज्ञापन जारी किया गया है

डी पी सी  (DPC) पद हेतु पात्रता- 

वर्तमान में स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत सहायक संचालक /प्राचार्य हायर सेकेंडरी विद्यालय /प्राचार्य हाई स्कूल  व्     व्याख्याता संवर्ग को DPC के पद हेतु आवेदन करने की पात्रता दी गई है साथ ही इस पद हेतु अधिकतम 56 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे|

अब जबकि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा पुनः उच्च माध्यमिक शिक्षकों को इस पद हेतु पात्रता नहीं दी गई है ऐसे में इस संवर्ग के 19000 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों में सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है,  जबकि हाल ही में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी कर व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद को समक्ष घोषित किया है।

👉लोक शिक्षण संचालनालय bhopal द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता के समकक्ष होने संबंधी आदेश देखने के लिए क्लिक करें 👈

डी पी सी  (DPC) पद हेतु  महत्वपूर्ण दिनांक 

राज्य शिक्षा केंद्र को  आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 17-0-2023 
परीक्षा   तिथि -  28-0-2023 
साक्षात्कार - 13-03- 2023 

नोट - परीक्षा 75 अंकों में आयोजित होगी जिसमें 40 अंक लाना अनिवार्य होगा 
साक्षात्कार - 25 अंक का होगा . 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement