Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

अवसर : पूरे प्रदेश के बिकास खंड स्तरीय बी आर सी सी (BRCC) , जिला स्तरीय ए पी सी (APC) के पदों हेतु विज्ञापन जारी I 03 अगस्त को होगी सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा . देखें पात्रता व् आदेवन प्रक्रिया विस्तार से

 अवसर : पूरे प्रदेश के  बिकास खंड स्तरीय बी आर सी सी (BRCC) ,  जिला स्तरीय ए पी सी (APC)  के पदों हेतु विज्ञापन जारी I

03 अगस्त को होगी सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा . देखें पात्रता व् आदेवन प्रक्रिया विस्तार से  



राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक राज शिक्षा केंद्र स्थापना 2022 4284 भोपाल दिनांक 19 साथ 2022 द्वारा प्रदेश के सभी 313 विकास खंडों एवं सभी 52 जिलों में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत सभी बीआरसी एवं जिला स्तर पर जिला शिक्षा केंद्र में कार्यरत चार ईपीसी इस प्रकार कुल 208 जीपीसीके पदों पर पदों को रिक्त घोषित करते हुए विज्ञापन जारी किया गया है।
इस विज्ञापन के द्वारा 313 विकास खंडों के बीआरसीसी एवं 52 जिलों में प्रति जिले के मान से 208 एपीसी के पदों को भरा जाएगा।

पद नाम-    सहायक परियोजना समन्वयक- (APC)

 अहर्ता- 

  •  व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
  •  B.Ed की उपाधि 
  • M.Ed की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता 
  • अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें 
  • शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन 

पद नाम-     सहायक परियोजना समन्वयक कम्युनिटी मोबिलाइजेशन 

 अहर्ता- 

  •  व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
  •  B.Ed की उपाधि 
  • M.Ed की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता 
  • अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें 
  • शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन 

पद नाम-  सहायक परियोजना समन्वयक ई  आर 

अहर्ता 

  • व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक 
  • B.Ed की उपाधि पेमेंट की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता 
  • अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
  •  शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन 
  • स्नातकोत्तर उपाधि समाज शास्त्र मनोविज्ञान अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी

पद नाम- सहायक परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा 

अहर्ता-

  • व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
  •  B.Ed की उपाधि अभ्यर्थियों को शारीरिक   दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें 
  • बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव
  •  महिला को प्राथमिकता शिक्षा के प्रति रुचि 

पद नाम-  विकासखंड स्तर पर विकासखंड स्रोत अथवा बीआरसीसी  

  •  व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अध्यापक 
  •  .DEd/ B.Ed /M.edकी उपाधि 
  • अभ्यर्थियों को  शारीरिक  दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
उपरोक्त दोनों ही प्रकार के पदों पर अभ्यर्थियों को प्रारंभ में 4 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की पदस्थापना उनके गृह ब्लॉक को छोड़कर प्राथमिकता के क्रम में की जावेगी\
समस्त पदों हेतु अधिकतम आयु सीमा - 56 वर्ष 

आवेदन प्रक्रिया

जिलों में कार्यरत समस्त अहर्ता  में से योग्यतम अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके इस उद्देश्य से राज्य स्तर से विज्ञापन जारी किया जाएगा प्रतिनियुक्ति पर आने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन संबंधित जिले के जिला शिक्षा केंद्र में दिनांक 04 august2022 तक जमा कर सकेंगे प्राप्त आवेदनों   का परीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी/ सहायक आयुक्त विकास/ प्राचार्य डाइट एवं जिला परियोजना समन्वयक की समिति की अध्यक्षता में कि जाकर दिनांक 8 august 2022 को स्क्रुटनी में पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा केंद्र की सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी स्कूटनी सूची में से पात्र अभ्यर्थियों को दिनांक 16:08 2022 को संबंधित जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा . 

मेरिट सूची 24-08-2023 को जारी होगी 
लिखित परीक्षा 16 -8-2022 को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी।
लिखित परीक्षा में से प्राप्त पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट  के क्रम में उनके द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर बीआरसीसी अथवा एपीसी के पदों पर पदस्थापना की जा सकेगी 
नोट- जो अभ्यर्थी वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं उनकी सेवाएं भी इस परीक्षा हेतु पात्र हैं तथा 26-12 -2011 के आदेश के क्रम में इनकी सेवाएं भी प्रतिनियुक्ति पर ली जा सकेगी

सबसे महत्वपूर्ण - जो पूर्व में 4 वर्ष इन पदों पर रह चुके हैं वे पात्र नहीं होंगे . 

यह भी  पढ़ें 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement