DPC ( जिला परियोजना समन्वयक) के पद हेतु
राज्य शिक्षा केंद्र ने पुनः जारी किया विज्ञापन
WHAT IS DPC ? या DPC का FULFORM क्या है ?
DPC का FULFORM DISTRICT PROJECT CO-ORDINATOR होता है यह जिला स्तर का एक पद हैं जो राज्य शिक्षा केंद्र bhopal द्वारा जिला स्तर पर ELEMENTRY EDUCATION की सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वन के लिए जिम्मेदार होता है
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के जिन जिलों में जिला परियोजना समन्वयक के पद रिक्त है उन पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
डी पी सी (DPC) पद हेतु पात्रता-
वर्तमान में स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत सहायक संचालक /प्राचार्य हायर सेकेंडरी विद्यालय /प्राचार्य हाई स्कूल व् व्याख्याता संवर्ग को DPC के पद हेतु आवेदन करने की पात्रता दी गई है साथ ही इस पद हेतु अधिकतम 56 वर्ष की आयु (01-07-2023 को ) के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे|
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा पुनः उच्च माध्यमिक शिक्षकों को इस पद हेतु पात्रता नहीं दी गई है ऐसे में इस संवर्ग के 19000 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षक इस पद पर आवेदन से वंचित हो गए है, जबकि व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षक समकक्ष पद है
डी पी सी (DPC) पद हेतु महत्वपूर्ण दिनांक
राज्य शिक्षा केंद्र को आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 25-09-2023
परीक्षा तिथि - 03-10-2023
परीक्षा केंद्र - शासकीय सुभाष उ मा विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल म.प्र.
साक्षात्कार - 03-10- 2023
नोट - परीक्षा 75 अंकों में आयोजित होगी जिसमें 40 अंक लाना अनिवार्य होगा
साक्षात्कार - 25 अंक का होगा .
परीक्षा व् साक्षात्कार में मिलाकर 65 अंक लाना अनिवार्य होगा
आवेदन पत्र - राज्य शिक्षा केंद्र, "बी बिंग पुस्तक भवन " अरेरा हिल्स BHOPAL 462011 को भेजा जाना चाहिए .
आवेंदन फोर्मेट विज्ञापन में देखें 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ