लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction ) भोपाल मध्य प्रदेश I
राज्य /संभाग /जिला /विकास खंड स्तरीय संरचना एवं कार्य दायित्व
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में सभी विद्यार्थिओं व् नागरिकों को शिक्षित करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की स्थापना की है . स्कूल शिक्षा विभाग सौपें गए दायित्वों का निर्वहन राज्य स्तर की कार्यालयों /संस्थानों के माध्यम से करता है . इन कार्यालयों में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति की है - जिनमें लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction ) भोपाल मध्य प्रदेश हेतु आयुक्त लोक शिक्षण को नियुक्त किया गया है .
लोक निर्देश निदेशालय (डीपीआई) विभाग, मध्य प्रदेश, राज्य की स्कूली शिक्षा के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करता है और बच्चों को विशिष्ट ज्ञान, कौशल और मूल्यों से लैस करता है ताकि वे अच्छे इंसान और उत्पादक, सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बन सकें और जो कुछ भी उत्कृष्टता वे हासिल करना चाहें कर सकें .
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय
( राज्य स्तर की सरंचना )
आयुक्त
संचालक लोक शिक्षण वित्त अधिकारी
अपर संचालक लेखा अधिकारी
संयुक्त संचालक सहायक लेखाधिकारी
उप संचालक लोक शिक्षण
सहायक संचालक लोक शिक्षण
वर्तमान में संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ,rmsa (अब समग्र शिक्षा ) की राज्य स्तर की सरंचना
लोक शिक्षण आयुक्त ()
अपर परियोजना संचालक (IAS)
अपर संचालक
सहायक समन्वयक लेखाधिकारी
लोक शिक्षण संचालनालय अंतर्गत संभाग /जिला /विकास खंड स्तरीय सरंचना
संभाग जिला विकास खंड
संयुक्त संचालक जिला शिक्षा अधिकारी वि.ख.शि.अधिकारी
उप संचालक सहायक संचालक सहायक वि.ख.शि.अधिकारी
सहायक संचालक योजना अधिकारी
योजना अधिकारी
कार्यालयीन स्टाफ कार्यालयीन स्टाफ कार्यालयीन स्टाफ
यह भी पढ़ें
0 टिप्पणियाँ