Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल (MAHARISHI PATANJALI SANSKRAT SANSTHAN) (sanskrat board)मध्य प्रदेश : एक परिचय एवं कार्य दायित्व

 महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल (MAHARSHI PATANJALI SANSKRAT SANSTHAN) मध्य प्रदेश : एक परिचय एवं कार्य दायित्व 


संस्कृत तथा उसके साहित्य के अध्यापन क्षेत्र में अनुसंधान ओैर व्यापक अध्ययन को अग्रसर करने के प्रयोजन हेतु स्कूल स्तर पर संस्कृत शिक्षा को विनियमित करने के लिये उससे संशक्त एवं आनुशांगिक अन्य विषयों के लिये एक अधिनियम के माध्यम से महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की 2008 में स्थापना हुई।

म. प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभागमंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक एक 44-1/2007/20-3 राज्य शासन द्वारा महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान अधिनियम 2007 की धारा 3(1) के प्रावधान अनुसार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान 18-0-2008 से प्रभावशील हो गया है। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में जीवाजी वेधशाला उज्जैन एवं राज्य योग प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल को निहित किया गया है।

विभागीय संरचना 

अध्यक्ष 

उपाध्यक्ष 

चैयरमैन 

निदेशक 

उपनिदेशक 

सदस्य 

शासकीय एवं अशासकीय 

संचालित कोर्स -

1 . पूर्व माध्यम (दो वर्षीय ) हाई स्कूल के समकक्ष 

2. उत्तर मध्यमा (दो वर्षीय ) हायर सेकेंडरी  के समकक्ष 


महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के दायित्व

  • प्रदेश में संचालित शासकीय अशासकीय संस्कृत विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना 
  • प्रवेशिका प्रथमा पूर्व मध्यमा उत्तर मध्यमा की परीक्षाओं का आयोजन एवं उससे संबंधित सभी कार्य जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं के समतुल्य मान्यता प्रदान की गई है 
  • संस्कृत शिक्षण का आयोजन
  •  संस्कृत छात्रवृत्ति का वितरण 
  • संस्कृत सामग्री का प्रकाशन 
  • केंद्र एवं राज्य सरकार की संस्कृत संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण
  •  कालिदास समारोह का आयोजन 
  • संस्कृत तथा वैदिक विद्वानों का सम्मान 
  • पुस्तकालयों  को संस्कृत  साहित्य से समृद्ध करना
संपर्क - 

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान

आर- २४ जोन 1, ऍम. पी नगर भोपाल - 462021
फोन नं.- 0755-2576215, 0755-2576214, 0755-2576209
ई-मेल : maharshipatanjali2014@gmail.com

वेबसाईट - पर जाने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement