मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा : शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश पंचायत चुनाव के चलते निरस्त . आदेश डाउनलोड करें
स्कूल शिक्षा उप सचिव : वल्लभ भवन ने जारी किया आदेश
शिक्षकों को मुख्यालय पर रहने के साथ -साथ विद्यालयों में देनी होगी उपस्थिति

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षकों के लिए यह खबर अच्छी नहीं कही जा सकती है , क्योंकि स्कूल शिक्षा उप सचिव वल्लभ भवन ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त कर उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के साथ -साथ विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है . ऐसी स्थिति में वे शिक्षक जो अपने मुख्यालय से दूर अपने घर परिवार के साथ या अन्यत्र कहीं छुट्टिया विता रहें थे उन्हें अब मुख्यालय पर आकर अपने विद्यालयों में भी उपस्थिति दर्ज करानी होगी .
गौरतलब है मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सिक्कों के लिए 1 मई से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था।
पूर्व के वर्षों में यह अवकाश 1 मई से 30 जून तक इसके पश्चात 1 मई से 23 जून तक फिर क्रम से इसको कम करते हुए 1 मई से 16 जून तक और इस वर्ष 1 मई से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए थे।
अब जबकि पंचायत चुनाव के चलते शिक्षकों से उनकी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को छीन लिया गया है और इस बार उन्हें महज 27 दिन का अवकाश प्राप्त हो सका है जबकि आज से लगभग 20 वर्ष पहले उन्हें 60 दिन फिर 53 दिन इसके पश्चात 40 दिन दिन से 45 दिन का अवकाश प्राप्त होने लगा था।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां निरस्त होने से शिक्षकों को इस सत्र में महज 27 दिन अवकाश प्राप्त हो सका है ऐसे में शिक्षकों ने सरकार से मांग क उन्हें कम की गई छुट्टियों के बदले अर्जित अवकाश प्रदान किए जाएं ताकि आगामी समय में उन छुट्टियों का लाभ लिया जा सके प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ