मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी
स्कूलों के लिए सी.सी.एल.ई गतिविधियों का
06 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण
सी.सी.एल.ई CCLE
CCLE का पूर्ण विस्तार Continuous and Comprehensive Learning and Evaluation या सतत तथा व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन है . यह बच्चों के समुचित विकास का निरंतर एवं नियमित आंकलन करने के लिए देश के विद्यालयों में वर्ष 2009 से लागू की गई नीति हैं .
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यार्थिओं के लिये सतत तथा व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन CCLE केवल एक आंकलन न होकर एक शिक्षण विधि के रूप में उभर कर आया है . इसके अंतर्गत शिक्षक एवं विद्यार्थी एक आनंदपूर्ण वातावरण में शिक्षण गतिविधयों में भाग लेते हैं . समूह के रूप में की गई गतिविधयों से NCERT द्वारा प्रकशित न्यूनतम अधिगम स्तर जिसमें सुनना , बोलना , पढ़ना व् लिखने की योग्यताएं इन शैक्षणिक गतिविधयों के माध्यम से ही प्राप्त की जाती हैं I
विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की पाठ्य सहगामी गतिविधियों में शाला के विध्यार्थीओं की सहभागिता हेतु सतत और व्यापक शिक्षा में माध्यम से पूरे वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सह शैक्षिक एवं सह पाठ्यक्रम कार्यकलापों का आयोजन किया जाता है.
प्रदेश के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थिओं हेतु माह के प्रत्येक शनिवार को व्यक्तिगत एवं सामूहिक / सदन वार गति विधिओं का आयोजन किया जाता है , जिनमें निबंध लेखन , वाद - विवाद ,समाचार लेखन , कहानी , कविता ,चित्रकला आदि शामिल हैं यह गतिविधियाँ जुलाई माह से जनवरी माह तक किसी न किसी थीम पर आधारित होती हैं .
गत वर्ष यह थीम इस प्रकार की थी
-
माह जुलाई - सबल भारत
माह अगस्त- गौरवमयी भारत
माह सितम्बर- प्रखर भारत
माह ओक्टूबर- प्रतिभा शाली भारत
माह नवम्बर - समर्थ भारत
माह दिसम्बर - संकल्पित भारत
माह जनवरी - संस्कारित भारत
उक्त थीम आधारित गतिविधयों हेतु व्यक्तिगत व् सामूहिक अंक निर्धारण किया जाता है .
सत्र 2023 -24 हेतु सतत तथा व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन का राज्य स्तर पर 06 दिवसीय प्रशिक्षण 17 अप्रैल से 20 मई 2023 तक आयोजित किया जाना है इस हेतु लोक शिक्षण संचालनालय Bhopal द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं यह प्रशिक्षण आर सी पी व्ही नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी में आयोजित किया जाएगा . इस CCLE प्रशिक्षण में लगभग 560 शिक्षकों / प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा I इसके पश्चात जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के सभी हाई स्कूल व् हायर सेकेंडरी स्कूल के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
CCLE प्रशिक्षण हेतु तिथियाँ -
17 से 22 अप्रैल 2023 - अशोकनगर, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर,मुरैना , श्योपुर, शिवपुरी, आगर मालवा
24 से 29 अप्रैल 2023 - मंदसौर, देवास, रतलाम, नीमच, शाजापुर, इंदौर,खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन
1 मई से 6 मई 2023 - हरदा, बैतूल, होसंगाबाद, भोपाल, रायसेन , राजगढ़, सीहोर, विदिशा
8 मई से 13 मई 2023 - छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ, निवाडी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर
15 मई से 20 मई 2023 - कटनी, नरसिंहपुर,सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया
यह भी 👉 पढना चाहें-
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
विद्यार्थिओं के लिए एक उपयोगी वेबसाईट -- www.mahatmagandhiessay.com
0 टिप्पणियाँ