Adhyapak samvarg - माध्यमिक शिक्षक , उच्च माध्यमिक शिक्षक विषय सुधार
Adhyapak samvarg अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये माध्यमिक शिक्षक व् उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विषय में सुधार का अंतिम अवसर
Adhyapak samvarg के शिक्षकों के लिए राहत भरा निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय bhopal ने जारी किया है . जिसमें आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी कर कहा है वर्ष 2018 में राज्य शिक्षा सेवा के गठन के बाद इसमें Adhyapak samvarg से माध्यमिक शिक्षक व् उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्त किये गए अध्यापको व् वरिष्ठ अध्यापकों के विषय में बड़ी संख्या में गड़बड़ी हुई . मूल रूप से Adhyapak samvarg में जो शिक्षक जिस विषय में नियुक्त था , राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त होने के बाद लोक शिक्ष्ण संचालनालय से जो नियुक्ति आदेश जारी हुए उनमें सैकड़ो माध्यमिक शिक्षकों व् उच्च माध्यमिक के नियुक्ति के विषय गलत अंकित होकर आदेश जारी हो गए . गत 5 वर्षों में सैकड़ो माध्यमिक व् उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने इसमें सुधार के प्रयास किये किन्तु दर दर की ठोकरें खाने के सिवाय कोई नतीजा नहीं निकला . अब जबकि लोक शिक्षण ने इनके विषय में सुधार की पूरी प्रक्रिया जारी कर दी है तो Adhyapak samvarg के ऐसे सभी लोक सेवकों के लिए बड़ी राहत हुई है अब उनके विषय की गलत त्रुटि में समय में सीमा में सुधार हो सकेगा .
👉 web story ( वेब स्टोरी ) वरिष्ठता संशोधन
कितनी गंभीर है राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति होने पर विषय की गलत त्रुटि अंकित होना
- सहायक अध्यापक
- अध्यापक
- वरिष्ठ अध्यापक
क्या है आदेश में -
यह भी 👉 पढना चाहें-
0 टिप्पणियाँ