CM RISE SCHOOL मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के cm राइज हेतु
चयनित शिक्षकों हेतु उन्मुखीकरण कार्यकम 31.05.2022 .
जुड़ने हेतु आसान लिंक व अन्य विस्तार से पढ़ें
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 275 सीएम राज्य विद्यालयों के प्राचार्य उप प्राचार्य व शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी किए जा चुके हैं गौरतलब है मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में गुणवत्ता युक्त एवं विश्व स्तर की अधोसंरचना वाले विद्यालयों की स्थापना की जा रही है पूर्व से संचालित इन विद्यालयों को सीएम राइज विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है इन विद्यालयों हेतु प्राचार्य उप प्राचार्य शिक्षक व सह शैक्षणिक स्टाफ के चयन की प्रक्रिया मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है
इन 275 विद्यालय हेतु सर्वप्रथम प्राचार्य के चयन साक्षात्कार के माध्यम से किए गए. 275 विद्यालय हेतु हालांकि विभाग को अब तक 100 से कम प्राचार्य ही कार्य करने हेतु व योग्यता मानदंडों के अनुरूप प्राप्त हो सके हैं ऐसे में शेष 175 विद्यालयों में प्राचार्यो की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है
इसी प्रकार इन 275 विद्यालय हेतु उप प्राचार्य चयन परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया और इस चयन प्रक्रिया के पश्चात लगभग 200 उप प्राचार्य चयनित हो सके हैं
इसके साथ ही इन विद्यालय हेतु बड़े पैमाने पर शैक्षणिक अमले के पदों की पूर्ति हेतु राज्य स्तर से एक विज्ञापन जारी किया जाकर पूर्व से ही प्रदेश के 9000 से अधिक हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों व इनके संकुल केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए इस आवेदन के फलस्वरूप लगभग 25000 शिक्षकों ने गत नवंबर 2022 में शिक्षक चयन प्रक्रिया में सहभागिता की अंतिम चयन के पश्चात गत 26 मई 2022 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 5000 से अधिक शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी किए जा चुके हैं एवं अन्य शिक्षकों के परीक्षा परिणाम उपरांत पदस्थापना की कार्रवाई प्रचलन में है।
हाल ही में जारी किए गए आदेशों के फलस्वरूप बहुत ही शिक्षकों द्वारा उनके मनमाफिक विद्यालय प्राप्त न होने पर निराशा व्यक्त की गई है।
परंतु जो शिक्षक चयनित हुए हैं और उन्हें मनमाफिक पदस्थापना प्राप्त हुई हैं उन में खुशी की लहर है स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के पालन में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 1 जून 2022 तक चयनित एवं पदस्थापना के आदेश प्राप्त शिक्षकों को उनको आवंटित शाला में अनिवार्य रूप से पद स्थापना हेतु कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्योंकि CM RISE विद्यालयों में चयन के पश्चात प्रशिक्षण के कई चरण आयोजित हो रहे ऐसे में इन विद्यालय हेतु चयनित होने जा रहे या चयनित हो चुके शिक्षकों हेतु भी कई स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
इसी क्रम में लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आगामी 31 मई 2022 को दिन में 3:30 से यूट्यूब लाइव के माध्यम से इन शिक्षकों हेतु उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया है शिक्षक इस कार्यक्रम में यूट्यूब लाइव लिंक के माध्यम से जुड़ सकेंगे।
उम्मीद की जा सकती है कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पश्चात शिक्षकों के मन में उत्पन्न होने वाली शंकाओं आशंकाओं समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जा सकता है।
CM RISE SCHOOL उन्मुखीकरण कार्यक्रम क्योंकि 31 मई दोपहर 3:30 से प्रारंभ होगा अतः शिक्षकों को इस कार्यक्रम में अपने मोबाइल लैपटॉप टेबलेट या कंप्यूटर के माध्यम से एक लिंक के माध्यम से जुड़ना होगा
इस इमेज लिंक को क्लिक करके भी आप CM RISE SCHOOL👇 स्कूल शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं
नोट - यह लिंक 31-05-2022 को दोपहर बाद 3.30 PM पर प्रारम्भ होगी .
यह भी पढ़ें
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ