CM RISE SCHOOL : सी एम् राइज स्कूलों से अब हटायें जायंगे के शिक्षक
कैम्पस 2 , व् कैम्पस 3 से भी हटेंगे शिक्षक! जाने क्या होगी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे 275 सीएम राज विद्यालयों मे
प्राचार्य उप प्राचार्य व शिक्षक पद स्थापना लगभग समाप्ति की ओर है ऐसे में इन विद्यालयों में पूर्व से पदस्थ हमले को अन्य विद्यालयों में पदस्थ किए जाने की प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र द्वारा इन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत समस्त हमले की जानकारी एकत्रित करा ली गई है।
इन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शिक्षक अब पसोपेश में हैं कि उनको किस प्रकार नए विद्यालयों में भेजा जाएगा
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा यद्यपि पूर्व से कार्यरत हमले को किस प्रकार अन्य विद्यालयों में भेजा जाएगा इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी गई है परंतु इस बात की पूरी संभावना है इन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत अमले को अन्य विद्यालयों में भेजे जाने की प्रक्रिया इस प्रकार हो सकती है
1. सर्वप्रथम ऐसे शिक्षक व प्राचार्य जिनकी आयु 57 वर्ष से अधिक होने के कारण वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके इन शिक्षकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग के माध्यम से अन्य विद्यालयों के चयन में वरीयता दी जा सकती है।
2. इसके पश्चात ऐसे शिक्षक जिन्होंने सीएम राइम्स विद्यालय चयन परीक्षा तो दी किंतु इन्हीं कारणों से चयनित नहीं हो सके ऐसे विद्यालयों ऐसे शिक्षकों को अन्य विद्यालयों के चयन में वरीयता दी जा सकती है
3. तीसरे प्रकार में ऐसे शिक्षकों को भी ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा अन्य विद्यालयों में पदस्थ किया जा सकता है जिन्होंने वर्तमान में पदस्थ विद्यालय अर्थात सीएम राइज विद्यालय घोषित होने के पश्चात संचालनालय द्वारा इन विद्यालयों के स्टाफ चयन हुई तू आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं।
इन शिक्षकों को ब्लॉक संकुल जिला व संभाग अंतर्गत विषय मान से रिक्त पदों पर ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग द्वारा अवसर प्रदान किए जा कर पदस्थ किया जा सकता है।
काउंसलिंग की प्रक्रिया में विभाग के पूर्व से प्रचलित नियमो का पालन भी किये जाने की संभावना है अर्थात 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग , महिला , विधवा , पत्ति-पत्नी आदि के नियमों का पालन भी ऑनलाइन /ऑफलाइन काउंसलिंग में किया जा सकता है .
क्या है कैंपस 1,2,3- किस प्रकार इन कैंपस 1,2,3 के शिक्षकों को हटाया जा सकता है
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिन विद्यालयों को CM RISE विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है उन विद्यालयों को मुख्य केंपस या केंपस एक विद्यालय के रूप में माना गया है।
क्योंकि सभी CM RISE SCHOOL के. जी.-1 या कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित किए जाने हैं ऐसे में यदि मुख्य कैंपस का विद्यालय कक्षा नौवीं से बारहवीं तक संचालित होता रहा है तो इससे campus-1 या मुख केंपस विद्यालय कहां गया है इस प्रकार इस विद्यालय के सबसे नजदीक स्थित किसी माध्यमिक विद्यालय को यदि वह कक्षा छठवीं से आठवीं तक संचालित होता रहा है तो उसे campus-2 विद्यालय कहा गया है तथा मुख्य कैंपस के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय जो कि कक्षा एक से पांचवीं तक संचालित होते हैं इस विद्यालय को कैंपस 3 नाम दिया दिया गया इस प्रकार मुख्य कैंपस या campus-1 के विद्यालय के नजदीक स्थित माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय को भी CM RISE विद्यालय का ही भाग माना गया है ऐसे में यदि campus-2 व केंपस 3 विद्यालय के शिक्षकों द्वारा CM RISE स्कूल चयन परीक्षा में सहभागिता नहीं की गई है या इन्हीं कारणों से सहभागिता तो की गई किंतु वे इन विद्यालय हेतु चयनित नहीं हो सके हैं ऐसे में campus-2 अर्थात माध्यमिक विद्यालय व कैंपस 3 अर्थात प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग द्वारा अन्यत्र विद्यालयों में पदस्थ किए जाने की पूरी संभावना है
इस प्रकार यह तय हो गया है कि इन विद्यालयों में पदस्थ हमले को हर हाल में ब्लॉक संकुल जिला या संभाग स्तर के विद्यालयों में भेजा जाएगा।
प्रदेश में पूर्व में संचालित हो रहे उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों से के संचालन से अनुभव लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग CM RISE SCHOO विद्यालयों के संचालन में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है यही कारण है कि सबसे पहले प्राचार्यो का चयन व उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके पश्चात उप प्राचार्य का चयन हुआ उनके प्रशिक्षण आयोजित किए गए अब जबकि इन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना भी की जा चुकी है ऐसे में यह तय है की स्कूल शिक्षा विभाग इन विद्यालयों में पदस्थ हमले को निश्चित ही तौर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा अन्यत्र विद्यालयों में भेजने की तैयारी पूर्ण कर चुका है.
यह भी पढ़ें
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ