नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों का होगा इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING)
" जिला स्तर पर आयोजित होगा प्रशिक्षण "
"मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण भोपाल में होगा आयोजित "
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल examintation बोर्ड (PEB )द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित परीक्षा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किये गए 8000 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षक व् 3000 से अधिक माध्यमिक शिक्षकों के लिए इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) आयोजित किया जाएगा .
क्या होता है इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) ?
तत्पश्चात इन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नवनियुक्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों को इंडक्शन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इंडक्शन प्रशिक्षण हेतु संभावित विषय वस्तु
सतत शिक्षा बालिका शिक्षा और समावेशी शिक्षा में योजनाओं की पहचान और प्रभावी कार्यों का अध्ययन शाला प्रबंधन शाला में समुदाय की सहभागिता शालेय शिष्टाचार और साला में वित्तीय प्रबंधन जैसे क्षेत्रों की समझ उत्पन्न करना साला में पाठ्य सहगामी क्रियाएं t.l.m. निर्माण तथा कक्षा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी और संप्रेषण की भूमिका जैसे कक्षा सशक्तिकरण के माध्यमों को उत्पन्न करना बहू कक्षा शिक्षण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था हो उन्नत करने के उपायों को खोजना शिक्षा विभाग की विभागीय संरचना शिक्षा जगत की कल्याणकारी योजनाओं का परिचय शिक्षा संहिता की जानकारी आदि विषय वस्तु इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में समावेशित किए जा सकते हैं।
इस इंडक्शन प्रशिक्षण के संभावित प्रशिक्षण बिंदु निम्नानुसार हो सकते हैं
बच्चों की निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
स्कूल प्रबंधन
समिति राष्ट्रीय पाठ्यचर्या में शिक्षकों की भूमिका
रीडिंग डेवलपमेंट
एजुकेशन पोर्टल
शाला पूर्व शिक्षा एवं देखभाल
विभागीय संरचना
शिक्षा संहिता
शालेय शिष्टाचार
नैतिक शिक्षा
योग शिक्षा
शैक्षिक मनोविज्ञान
बुक कक्षा शिक्षण
T.L.M.. क्या क्यों कैसे
कक्षा में संप्रेषण
शैक्षिक सूचकांक
नामांकन एवं ठहराव
शाला प्रबंधन एवं शाला विकास योजना
वित्तीय प्रबंधन मूल्यांकन
विद्यालय पुस्तकालय एवं सुचारु संचालन
पाठ्य सहगामी क्रियाएं
अधोसंरचना विकास का एक महत्वपूर्ण घटक
आई आर आई
प्रौद्योगिकी समर्थित शिक्षा
स्वास्थ्य एवं समग्र स्वच्छता
सर्व शिक्षा अभियान
साक्षर भारत
बालिका शिक्षा
समावेशी शिक्षा
दक्षता संवर्धन कार्यक्रम
शालेय शिक्षण में केस स्टडी एवं एक्शन रिसर्च
शिक्षा से जुड़ी शासन की योजनाएं
पार्टनरशिप
मानव अधिकार
सक्रिय अधिगम प्रविधि
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राप्त विभिन्न ग्रांट्स और उनका का उपयोग
शिक्षक निधि व्यय हेतु दिशा निर्देश
शाला भवन सुधार एवं निधि मरम्मत कार्य
गतिविधि आधारित शिक्षण
आदि बिंदुओं पर इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकता है.
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ