नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों का
अब होगा विषयवार इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING)I
जाने किस प्रकार का होगा दूसरे चरण के इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) प्रशिक्षण का स्वरूप ?
" जिला स्तर पर आयोजित होगा प्रशिक्षण "
"मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण भोपाल में होगा आयोजित "
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल examintation बोर्ड (PEB )द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित परीक्षा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किये गए 8000 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षक व् 3000 से अधिक माध्यमिक शिक्षकों के लिए प्रथम चरण में 5 दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) आयोजित किया जा चुका . जिसमे
बच्चों की निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
स्कूल प्रबंधन
एजुकेशन पोर्टल
शाला पूर्व शिक्षा एवं देखभाल
विभागीय संरचना
शिक्षा संहिता
सी एम् राइज स्कूल आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया .
अब जबकि प्रदेश के सभी जिलों में नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों को जिला स्तर पर दो से तीन चरणों में प्रशिक्षित किया जा चुका है , स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अब इन सभी शिक्षकों के लिए दूसरे चरण के इंडक्शन प्रशिक्षण का आयोजन 15 अक्टूबर के पश्चात आयोजित होना संभावित है .
दूसरे चरण का इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) ?
दूसरे चरण का इंडक्शन प्रशिक्षण प्रशिक्षण विषयवार आयोजित होगा जिसमें प्रत्येक विषय के शिक्षकों को उनके विषय का विद्याथियों को किस प्रकार अधिगम कराया जाना चाहिए इस पर आधारित होगा . अर्थात इस प्रशिक्षण में विषयवस्तु के ज्ञान की समझ के अतिरिक्त उसका प्रस्तुतीकरण विध्यार्थीओं तक कैसे हो इस सब के समावेशन पर आधारित होगा .
तत्पश्चात इन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नवनियुक्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों को इंडक्शन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन प्रशिक्षणों के बाद ही अन्य विषयों के इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित हो सकेंगे .
👉लोक शिक्ष्ण द्वारा जारी आदेश पढने हेतु क्लिक करें
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ