अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर): - अब सह -अकादमिक पदों पर भी होगी अतिथि शिक्षिकों की भर्तीI
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश I
शीघ्र आवेदन करें व् करावें I
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत हाई स्कूल व् हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में नियमित शिक्षकों के हज़ारों पद रिक्त बने हुए हैं जिन पर 30 हज़ार से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं . इसके साथ ही इन विधालयों में सह आकादमिक पद भी वर्षों से रिक्त पड़े हुए हैं .
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश क्रमांक / IT/ अति.शि. / 2022-23 / 411 भोपाल दिनांक 08.09.2022 द्वारा हाई स्कूल व् हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में सह आकादमिक पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किये जाने के निर्देश जारी किये हैं .
क्या हैं सह -अकादमिक पद - ?
हाई स्कूल व् हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों के अतिरिक्त सह अकादमिक पद भी होतें हैं जिनमें -
- प्रयोगशाला शिक्षक
- संगीत शिक्षक (गायन )
- संगीत शिक्षक ( वादन)
- डांस शिक्षक (नृत्य )
- लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक)
- कंप्यूटर शिक्षक
- फाइन आर्ट शिक्षक
- कैरियर काउंसलर
- मनोवैज्ञानिक शिक्षक आदि आते हैं .
इसके अतिरिक्त स्पोर्ट शिक्षक (खेल शिक्षक ) के पद भी हाई स्कूल / हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में होते हैं
कौन आवेदन कर सकता है -
कोई भी भारतीय नागरिक जो कम से कम निम्न योग्यताएं रखता हो -
- प्रयोगशाला शिक्षक - न्यूनतम कक्षा 12 वीं गणित /जीव विज्ञान/भौतिक / रसायन के साथ 50 प्रतिशत से कम अंक न हो + ded/bed / बी एस सी को प्राथमिकता
-
संगीत शिक्षक (गायन ) - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक
- संगीत शिक्षक ( वादन) - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक
- डांस शिक्षक (नृत्य ) - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक
- लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक) - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक
- कंप्यूटर शिक्षक- - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक /पी जी डी सी ए
- फाइन आर्ट शिक्षक - सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक
- कैरियर काउंसलर - न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक + कैरियर काउंसलिंग डिप्लोमा
- मनोवैज्ञानिक शिक्षक- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर + मनोवैज्ञानिक कैरियर काउंसलिंग डिप्लोमा.
- स्पोर्ट शिक्षक (खेल शिक्षक )- सम्बंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक (बी पी एड )
किन विद्यालयों में कितने पद -
- प्रयोगशाला शिक्षक - सभी उ मा विद्यालय - 03 पद
- संगीत शिक्षक (गायन ) - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- संगीत शिक्षक ( वादन) - जिला उत्क्रष्ट एवं सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- डांस शिक्षक (नृत्य ) - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक) जिला उत्क्रष्ट एवं सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- कंप्यूटर शिक्षक - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- फाइन आर्ट शिक्षक - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- कैरियर काउंसलर - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
- मनोवैज्ञानिक शिक्षक - सी एम् राइज विद्यालय 01 पद
स्पोर्ट शिक्षक (खेल शिक्षक )- 400 से अधिक छात्र संख्या के सभी हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में 01 पद
किसको कितना मानदेय (वेतन)-
- प्रयोगशाला शिक्षक - 5000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- संगीत शिक्षक (गायन ) - 5000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- संगीत शिक्षक ( वादन) - 5000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- डांस शिक्षक (नृत्य ) - 5000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- लाइब्रेरियन (पुस्तकालय शिक्षक) - 7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- कंप्यूटर शिक्षक - 7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- फाइन आर्ट शिक्षक - 7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- कैरियर काउंसलर - 7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
- मनोवैज्ञानिक शिक्षक-- 9000/7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
स्पोर्ट शिक्षक (खेल शिक्षक )- 7000 रूपये प्रतिमाह / कालखंड अनुसार
आवेदन कैसे व् कहाँ करें -
उपरोक्तानुसार योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थी अपने नजदीकी सभी उ मा विद्यालय/जिला उत्क्रष्ट विद्यालय व् सी एम् राइज विद्यालय में सीधे प्राचार्य के नाम एक लिखित आवेदन के साथ अपनी योग्यता संबंधी दस्तावेज / गेस्ट फेकल्टी मेनेजमेंट सिस्टम / gfms पोर्टल स्कोर हो तो के साथ आवेंदन करें
अंतिम तिथि - 28-09-2022
जिला उत्क्रष्ट विद्यालय - प्रत्येक जिले पर एक है
सी एम् राइज विद्यालय - प्रति विकासखंड 1 है - सूची देखें
विभिन्न जिलो द्वारा अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों की वरिष्ठता में सुधार हेतु आदेश जारी किये गए हैं -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
- अध्यापक संवर्ग वरिष्ठता सूची ( adhyapak samvarg seniority list) education portal पर I देखें अपना नाम आसान लिंक से I जाने नाम जुडवाने की प्रक्रिया I शिक्षा कर्मी , संविदा शिक्षक , अध्यापक व् उच्च माध्यमिक /माध्यमिक /प्राथमिक शिक्षक के लिए उपयोगी
- 👉"हर घर तिरंगा " अभियान I जाने कब से कब तक व् किस प्रकार होगा आयोजन I लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने जारी किया आदेश . शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक /हाई स्कूल / हायरसेकेण्ड्री विद्यालयों के शिक्षकों , विद्यार्थियों व आमजन के लिए उपयोगी
- अवसर : पूरे प्रदेश के बिकास खंड स्तरीय बी आर सी सी (BRCC) , जिला स्तरीय ए पी सी (APC) के पदों हेतु विज्ञापन जारी I सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा . देखें पात्रता व् आदेवन प्रक्रिया विस्तार से
- अवसर : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , संभागीय सयुंक्त संचालक , व् लोक शिक्षण संचालनालय में कार्य करने का अवसर I उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता / उच्च श्रेणी शिक्षक व् अन्य कर सकतें हैं आवेदन . जाने पूरी प्रक्रिया व् आवेदन करें .
- अध्यापक संवर्ग वरिष्ठता सूची ( adhyapak samvarg seniority list) education portal पर I देखें अपना नाम आसान लिंक से I जाने नाम जुडवाने की प्रक्रिया I शिक्षा कर्मी , संविदा शिक्षक , अध्यापक व् उच्च माध्यमिक /माध्यमिक /प्राथमिक शिक्षक के लिए उपयोगी
- CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें . पदस्थापना बदलने का सुनहरा अवसरI choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग . जाने पूरी प्रक्रिया व् आसान लिंक से आवेदन करें .
- CM RISE SCHOOL : सी एम् राइज स्कूल नहीं होंगे संकुल केंद्र I इन संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की वेतन व्यवस्था में होगा बदलाव I शिक्षकों की बढेगी परेशानियाँ. पढ़ें विस्तार से .
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ