BRIDGE COURSE: विद्यार्थिओं हेतु ब्रिज कोर्स के अध्यापन हेतु सभी शिक्षकों को दिया जाएगा का प्रशिक्षण I
चयनित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा I
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों हेतु ब्रिज कोर्स नाम से एक पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है पाठ्यक्रम में कक्षा आठवीं एवं कक्षा नवमी के विभिन्न विषयों की विषय वस्तु को समाहित किया जाकर ब्रिज कोर्स नाम से एक छोटा सा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है सामान्य तौर पर यह पाठ्यक्रम कक्षा 9वी में प्रवेश विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाता है यह पाठ्यक्रम मुख्यतः उन विद्यार्थियों हेतु संचालित किया जाता है जो प्रवेश के उपरांत आयोजित होने वाली बेसलाइन परीक्षा में कक्षा आठवीं के अधिगम स्तर तक के अंक को प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
गत वर्षो में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नवी की विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग वर्षों में अलग-अलग विषयों हेतु ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का संचालन करता रहा है सत्र 2022 23 हेतु मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय हेतु ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम संचालित करेगा।
जैसा कि पूर्व में बताया गया है ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम अंतर्गत सबसे पहले कक्षा नवमी के सभी विद्यार्थियों हेतु बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया जाता है और इस आयोजन के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर उनके लिए ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम करना अनिवार्य किया गया है।
सत्र 2022 23 हेतु ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र 2022 23 में कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय हेतु ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम चलाए जाने का निर्णय लिया गया है इस पाठ्यक्रम के अध्यापन कार्य हेतु इन विषयों के शिक्षकों को इस पाठ्यक्रम को किस तरह से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाना चाहिए अर्थात इस हेतु विद्यार्थी वर्क बुक व शिक्षक हैंडबुक नाम से पुस्तकों का प्रकाशन किया जाता है तथा विद्यार्थी वर्क बुक में दी गई सामग्री को विद्यार्थियों तक शिक्षकों द्वारा किस प्रकार अध्यापन कार्य करके पहुंचाया जाता है इस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिनांक 14 जून 2022 को जारी पत्र में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्य करने वाले तथा कक्षा नवमी दशमी 11वीं 12वीं का अध्यापन करा रहे ऐसे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के नाम मांगे गए हैं जो कक्षा नवमी में क्रमशः हिंदी अंग्रेजी और गणित विषय का अध्यापन कार्य कराते हैं इन विषयों के चार चार उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञ शिक्षकों हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है इस प्रशिक्षण के माध्यम से इन जिला स्तरीय विशेषज्ञ शिक्षकों को ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम की बारीकियों से अवगत करा कर जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाकर जिले के सभी हाईस्कूल व हायर सेकेडरी विद्यालयों में कक्षा नवमी में
अध्यापन कार्य कर रहे हिंदी, अंग्रेजी व गणित के विषय शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा ही अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य कराया जाएगा. लगभग 2 माह के इस पाठ्यक्रम में कक्षा नवी के विद्यार्थी न्यूनतम अधिगम स्तर प्राप्त करके कक्षा नवमी के लिए निर्धारित अधिगम स्तर को प्राप्त करते हैं ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम को कक्षा नवमी की त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाओं में भी समाहित किया जाता है अर्थात ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का अधिभार जो कि सामान्य 10 या 20 अंक का होता है उसे त्रैमासिक 6 मासिक व वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है
जिला स्तरीय स्रोत विशेषज्ञ शिक्षकों हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर हिंदी अंग्रेजी व गणित विषय के लिए चयनित चार चार स्रोत विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा यह प्रशिक्षण 18 जून 2022 को हिंदी 20 जून 2022 को अंग्रेजी एवं 21 जून 2022 को गणित विषय पर आयोजित किया जाएगा।
ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त इन शिक्षकों के द्वारा आगामी समय में जिले की कक्षा नवमी में हिंदी विषय का अध्यापन कार्य करा रहे सभी शिक्षकों को इस पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा कर अध्यापन कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ