मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2519 करोड़ रूपये की लागत के 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन
दिनांक : 29 अक्टूबर 2022
समय : सुबह 11 बजे
स्थान : सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम क्रंमाक 1- इंदौर
समय : सुबह 11 बजे
स्थान : सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम क्रंमाक 1- इंदौर
देखें मोबाइल पर ही लाइव प्रसारण आसान लिंक से
अध्यापक भी हैं आशान्वित
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए जा रहे 360 विद्यालयों में से 70 से अधिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कर कमलों से सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम क्रंमाक 1- इंदौर से होने जा रहा है।
कार्यक्रम 11:00 बजे से वह संभावित है इसका सीधा प्रसारण नीचे दी गई लिंकों की सहायता से मोबाइल पर भी देखा जा सकता है
उल्लेखनीय है प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संसाधन संपन्न 360 से अधिक विद्यालयों को सीएम राइज विद्यालयों के रूप में विकसित किया जा कर इसी सत्र से इन विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ हो चुका है इन विद्यालयों के लिए विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है प्रत्येक विद्यालय लगभग 15 से 20 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है।
\ माननीय मुख्यमंत्री महोदय स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे हैं ऐसे में प्रदेश में लंबे समय से आंदोलनरत अध्यापक भी मंच से किसी अच्छी घोषणा की प्रतीक्षा में हैं
मुख्य मंत्री जी के भूमि पूजन समारोह का ऑनलाइन को देखने के लिए दी गई लिंकों में से किसी पर क्लिक कर मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर पर आसानी से देखने के लिए क्लिक करें -👇
👉 इस इमेज लिंक 👇को क्लिक करके भी मोबाइल / लैपटॉप /कंप्यूटर / टीवी में प्रसारण देख सकते हैं 👇
यह भी पढ़ें
- 👉स्कूल शिक्षा विभाग ने किये 23000 से अधिक शिक्षकों के स्थानान्तरण I सिर्फ यूनिक आई डी डालकर देखें किसका कहाँ हुवा ट्रांसफर . आदेश डाउनलोड करें आसानी से I
- निष्ठा 2.0 के कोर्सेज 01 से 12 तक पुनः प्रारंभ (तीसरा चरण) (Phase 3) I आसान लिंक से कोर्स पूरा करें . सभी प्राचार्य व् शिक्षकों के लिए आवश्यक व् उपयोगी I देखें अंतिम तिथि व् अन्य जानकारी .
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ