अध्यापक संवर्ग वरिष्ठता सूची ( adhyapak samvarg seniority list) education portal पर I
शिक्षा कर्मी , संविदा शिक्षक , अध्यापक व् उच्च माध्यमिक /माध्यमिक /प्राथमिक शिक्षक के लिए उपयोगी ।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न कैडरों के शिक्षक कार्यरत हैं। इन्हीं शिक्षकों में सर्वप्रथम 1994 में नियमित शिक्षक संवर्ग जिसके अंतर्गत सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक व व्याख्याता पद नाम से नियुक्तियां होती रही हैं इस पदनाम को समाप्त कर शिक्षाकर्मी संवर्ग प्रारंभ किया गया इसके पश्चात वर्ष 2001 से संविदा शिक्षक संवर्ग तथा वर्ष 2007 से अध्यापक संवर्ग प्रारंभ किया गया 1 जुलाई 2018 से इन तीनों ही सम वर्गों को आपस में मिलाते हुए पुणे शिक्षक संवर्ग प्रारंभ किया गया किंतु बदले हुए पद नाम के साथ 1 जुलाई 2018 के पश्चात प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षक तथा हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक पदनाम देकर पुनः नियुक्ति प्रदान की गई वर्ष 2018 के पश्चात मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नाम से ही नवीन संवर्ग के शिक्षकों की भर्ती प्रारंभ की गई है।
वर्ष 1994 के पश्चात जिन शिक्षकों की भर्ती की गई उन्हें पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधीन रखा गया तथा वर्ष 2007 में इनके पदनाम को परिवर्तित करके सहायक अध्यापक, अध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक पदनाम किया गया किंतु इनका विभाग पंचायत एवं नगरीय निकाय ही रहा I वर्ष 2018 में अध्यापक संवर्ग को समाप्त करते हुए इस संवर्ग में नियुक्त हुए सभी शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर उन्हें नियुक्ति प्रदान की गई I ऐसे में इस संवर्ग में नियुक्ति से पूर्व अध्यापक संवर्ग में कार्यरत सभी लोक सेवकों हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वरिष्ठता सूची तैयार कराई जा कर एजुकेशन पोर्टल पर इसका प्रकाशन कराया गया है।
वरिष्ठता सूचीयों का निर्धारण 30 जून 2018 किया गया है अर्थात इस दिनांक को अध्यापक संवर्ग में कार्य करने वाले सभी लोक सेवकों की वरिष्ठता निर्धारित की गई है क्योंकि अध्यापक संवर्ग व उसके पूर्व कार्य करने वाले शिक्षा कर्मी व संविदा शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति स्थानीय निकायों अर्थात नगर परिषद, जनपद पंचायत जिला पंचायत नगर निगम आदि के द्वारा की गई थी लिहाजा उनकी वरिष्ठता सूचीयों का प्रकाशन भी निकाय बार ही किया गया है।
वरिष्ठता का उपयोग- किसी लोक सेवक की वरिष्ठता निर्धारण होने पर वरिष्ठता के क्रम में ही उसे पदोन्नति व अन्य लाभ प्रदान किए जाते हैं ऐसे में वरिष्ठता एक महत्वपूर्ण शासकीय प्रक्रिया है।
एजुकेशन पोर्टल पर वरिष्ठता सूचियां क्योंकि निकाय वार तैयार की गई हैं अतः कोई भी लोक सेवक अर्थात शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, अध्यापक या नवीन शिक्षक संवर्ग अपनी वरिष्ठता सूची स्वयं ही वरिष्ठता सूची प्रबंधन प्रणाली पर देख सकता है।
हमने इस लिंक के माध्यम से भी अध्यापक संवर्ग के लोक सेवकों को उनकी वरिष्ठता सूची देखने हेतु आसान लिंक तैयार की है
उपरोक्त लिंक को क्लिक करने के पश्चात प्राप्त विकल्पों में जिला स्थानीय निकाय कैडर वर्ष का चयन करें इसके पश्चात सबमिट का बटन दबाएं
यदि कोई ऑप्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है तब भी सबमिट का बटन दबाकर आप केवल जिला चयन करके अपनी सूची देख सकते हैं
यह सूची सहायक अध्यापक, अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग बार तैयार की गई है
वरिष्ठता सूची में नाम ना होने पर क्या करें-
अध्यापक संवर्ग के ऐसे सभी लोक सेवक जिनके नाम उक्त वरिष्ठता सूची में नहीं हैं सर्वप्रथम हुए 30 जून 2018 की स्थिति में जिस भी निकाय में पदस्थ रहे हैं उस जिले व निकाय की सूची में अपना नाम देखें यदि नाम प्राप्त ना हो तो वह वर्तमान में जिस जिले में कार्य कर रहे हैं उस जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक लिखित आवेदन जिसमें वरिष्ठता सूची में नाम जोड़े जाने का निवेदन किया गया हो साथ ही अब तक के उनके सभी नियुक्ति आदेश अर्थात शिक्षा कर्मी ,संविदा शिक्षक ,अध्यापक संवर्ग व उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्य करने के उनके आदेशों की प्रतियां अनिवार्य रूप से संलग्न करके जमा की जानी चाहिए इसके बाद ही उनका नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ा जा सकेगा I वर्तमान में जारी की गई सूची या ड्राफ्ट वरिष्ठता सूचियां है अंतिम सूची में इनमें परिवर्तन संभव है।
यह भी पढ़ें
- CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें . पदस्थापना बदलने का सुनहरा अवसरI choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग . जाने पूरी प्रक्रिया व् आसान लिंक से आवेदन करें .
- CM RISE SCHOOL : सी एम् राइज स्कूल नहीं होंगे संकुल केंद्र I इन संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की वेतन व्यवस्था में होगा बदलाव I शिक्षकों की बढेगी परेशानियाँ. पढ़ें विस्तार से .
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ