Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें . पदस्थापना बदलने का सुनहरा अवसरI choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग . जाने पूरी प्रक्रिया व् आसान लिंक से आवेदन करें .

 CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें

choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग.



लोक शिक्षण   संचालनालय भोपाल मध्य प्रदेश के विज्ञापन क्रमांक     क्रमांक / स्था./cm-rise/2022/35  bhopal दिनांक 08.07.2022  द्वारा प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित 275 CM RISE विद्यालयों में रिक्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों व माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
किंतु यह विज्ञापन कुछ शर्तों के साथ जारी किया गया है 275 CM RISE विद्यालयों में पदस्थापना हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किए जा कर पूर्व से ही कार्यरत शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित कराए जाकर इन विद्यालयों के रिक्त पदों की पूर्ति की गई थी इस दौरान व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल की 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में कर दी गई इनमें से बहुत से शिक्षकों की पदस्थापना ऐसे विद्यालयों में हो गई जो बाद में CM RISE विद्यालय के रूप में चयनित हो गए किंतु बहुत से उच्च माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक उन विद्यालयों में पदस्थ किए गए जो कि CM RISE विद्यालय के रूप में चयनित नहीं हुए
अब जबकि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 275 CM RISE विद्यालयों में उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए तो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन नियुक्त किए गए (2018 की व्यापम परीक्षा से ) उच्च माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षकों से इन विद्यालयों में पद स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अर्थात ऐसे  नवनियुक्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक जो वर्तमान में CM RISE विद्यालयों में पदस्थ नहीं है और यदि वह CM RISE विद्यालयों में पदस्थापना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करना होगा 
ऐसे में इन शिक्षकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि यदि वह घर से बहुत दूर  बाहरी जिलों में पदस्थ हैं तो वह अपने घर के आस-पास के ऐसे CM RISE विद्यालय में आ सकेंगे जिनमें उनके विषय के पद रिक्त होंगे
 पदों पर उनका चयन उनकी पात्रता परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा अर्थात यदि किन्हीं दो शिक्षकों द्वारा एक हीCM RISE विद्यालय में वरीयता दी जाती है तो उनके द्वारा वर्ष 2018 की उनके विषय की मेरिट में जो भी शिक्षक ऊंची   मेरिट वाले होंगे उन्हें उनकी चॉइस का विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा इस प्रकार से नवीन नियुक्ति वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर आया है बिना किसी प्रयास के  अपने गृह जिले के किसी भी CM RISEविद्यालय में चॉइस फिलिंग के आधार पर पोस्टिंग पा सकते हैं इसके अलावा भी यदि वह प्रदेश के किसी भी अन्य CM RISE विद्यालय में जाना चाहे तो पद रिक्त होने की स्थिति में वह उन विद्यालयों में पदस्थापना प्राप्त कर सकेंगे
चॉइस फिलिंग हेतु आवश्यक जानकारी व दस्तावेज
लोक शिक्षण द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार नवीन नियुक्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों को विमर्श पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करने से पूर्व निम्नलिखित तीन बिंदुओं की जानकारी होना आवश्यक रहेगी 
  1. वर्ष 2018 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाला रोल नंबर 
  2. वर्ष 2018 की परीक्षा के आधार पर प्राप्त मेरिट 
  3.  जन्म दिनांक 
  4.  वर्तमान में वह जिस विद्यालय में पदस्थ हैं उस विद्यालय के डाइस कोड की आवश्यकता होगी 
  5. उपरोक्त जानकारी फीड   करने के पश्चात वह लॉगिन हो सकेंगे और इसके पश्चात अन्य जानकारियां प्रविष्ट कर वह अपनी चॉइस फिल कर सकते हैं।
CM RISE विद्यालयों की सूची उन्हें चॉइस फिलिंग के समय लॉगइन होने के पश्चात दिखाई देने लगेगी अभ्यर्थी अपनी चॉइस फिलिंग बेहद सावधानी पूर्वक करने के पश्चात सेव   व् लॉक   कर सकते हैं यह जानकारी इसलिए भी सावधानीपूर्वक भरी जानी है क्योंकि यदि एक बार उनके द्वारा कोई जानकारी भर दी गई तो उसके बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा

चॉइस फिलिंग हेतु अंतिम तिथि नवीन नियुक्त शिक्षकों द्वारा 8 जुलाई 2022 से  18 जुलाई 2022   दिन में 12.00 बजे तक पोर्टल पर विद्यालयों का चयन कर चॉइस फिलिंग की जा सकेगी।


CM RISE  विद्यालयों में चयन हेतु चॉइस फिलिंग भरने हेतु  इसे क्लिक करें

 चॉइस फिलिंग हेतु निम्नलिखित जानकारी होना आवश्यक है




Roll Number 
Merit 
Date of Birth 
Dise of Currently Posted School 
पदस्थापना शाला के सही dise कोड को दर्ज करने के बाद ही लॉग इन का बटन काम करेगा

नोट इन विद्यालयों में केवल स्कूल शिक्षा विभाग में नवनियुक्त हुए उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षा की आवेदन कर सकते हैं जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्त हुए उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक इन विद्यालय में हेतु आवेदन नहीं कर सकते हैं



यह भी  पढ़ें 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement