Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CM RISE SCHOOL: विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी परिवहन ( Transport Facility) सुविधा I नहीं देना होगा कोई भी परिवहन शुल्क Iजानिये किन विद्यार्थियों को होगा लाभ ?देखें टेंडर.

CM RISE SCHOOL:विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगी परिवहन(Transport Facility) सुविधा I

नहीं देना होगा कोई भी परिवहन शुल्क I




मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में स्थापित किए जा रहे 275 सीएम राज विद्यालयों में अधोसंरचना विकास के प्रयास निरंतर जारी है सर्वप्रथम मानव संसाधन से इन विद्यालयों को संपन्न करने का प्रयास किया गया जिसके अंतर्गत प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति की गई इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड व अन्य स्टाफ की व्यवस्था भी सीएम राजे विद्यालयों में की जा चुकी है।

यमराज विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अधोसंरचना विकास के अंतर्गत विद्यालय भवन हेतु जमीनों का आवंटन एवं इस पर नक्शे के अनुरूप विश्व स्तरीय विद्यालय बनाए जाने की दिशा में प्रयास प्रारंभ हो चुके हैं इसी क्रम में इन विद्यालयों में अध्ययन करने हेतु आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा देने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।

किन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ ?

स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार CM RISE विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा और इस परिवहन सुविधा हेतु विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

cm rise विद्यालयों में 2 किलोमीटर से लेकर लगभग 12 से 15 किलोमीटर तक की परिधि में आने वाले विद्यार्थियों को इस परिवहन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा अर्थात यदि कोई विद्यार्थी CM RISE विद्यालय से लगभग 10 से 12 किलोमीटर दूरी तक निवास करता है तो उसके निवास स्थान से सीएम राज विद्यालय तक आने व जाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बसें बसैया परिवहन साधन निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा

परिवहन सुविधा हेतु विभाग के प्रयास

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा CM RISE विद्यालयों में परिवहन सुविधा प्रदाय किए जाने हेतु जिलेवार टेंडर बुलाए जाने के निर्देश जारी किए हैं इसके अंतर्गत कोई भी विधि मान्य    ट्रांसपोर्टर या संस्था जो इन विद्यालयों हेतु परिवहन सुविधा प्रदान करना चाहती है वह  ई टेंडर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं यह टेंडर कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्धारित की गई कमेटी के माध्यम से खोले जाएंगे वह चयनित ट्रांसपोर्टर को प्रारंभ में 1 वर्ष की अवधि के लिए CM RISE  विद्यालयों के 2 किलोमीटर से लगभग 12 किलोमीटर तक की परिधि में आने वाले विद्यार्थियों हेतु परिवहन सुविधा उपलब्ध करानी होगी इस परिवहन सुविधा के अंतर्गत बस या छोटे वाहनों का भी प्रयोग किया जा सकेगा साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु इन बसों में सुरक्षा गार्ड व्   सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य रूप से लगे होंगे। विद्यार्थियों को लाने ले जाने हेतु विद्यालय द्वारा रूट चार्ट बनाए जाएंगे इन रूट चार्ट  द्वारा चिन्हित स्थानों पर विद्यार्थियों को पिकअप व् ड्रॉप किया जाएगा।

विद्यालय में  बसों के प्रबंधन को सुनिश्चित करने हेतु ट्रांसपोर्ट मैनेजर की नियुक्ति भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने की संभावना है ट्रांसपोर्ट मैनेजर द्वारा सभी बसों के रूट चार्ट के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जावेगी।


                                                                   e-tender छतरपुर


विद्यार्थियों को क्या होगा लाभ।

CM RISE विद्यालयों में 10 से 12 किलोमीटर तक की परिधि में रहने वाले विद्यार्थी निशुल्क इन बसों के द्वारा विद्यालय से घर तक व घर से विद्यालय तक आ जा सकेंगे इससे विद्यार्थियों की नियमितता इन विद्यालयों में रहेगी उपस्थिति बढ़ने से तथा सा नियमित कक्षाओं के संचालन से इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर बेहतर होगा।

विद्यालयों को लाभ

विद्यालयों में परिवहन सुविधा प्राप्त होने पर विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहने की संभावना है और यदि विद्यार्थी इन विद्यालयों में नियमित रूप से उपस्थित होते हैं तो निश्चित तौर पर ना केवल विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर रहेगा वरुण विद्यार्थियों का भी सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश देने के पश्चात विभिन्न जिलों द्वारा उनके जिले के CM RISE विद्यालय हेतु ई टेंडर भी बुला लिए गए हैं ऐसे में यह संभावना है कि 15 अगस्त के पश्चात विद्यार्थियों को निशुल्क परिवहन की सुविधा प्राप्त होने लगेगीI

यह भी  पढ़ें 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement