नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों का इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) 2 अगस्त से
देखें किन विन्दुवो पर होगा प्रशिक्षण व् किस प्रकार की रहेगी समय सारिणी
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल examintation बोर्ड (PEB )द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित परीक्षा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्त किये गए 8470 से अधिक उच्च माध्यमिक शिक्षक व् 3554 से अधिक माध्यमिक शिक्षकों के लिए इंडक्शन प्रशिक्षण (INDUCTION TRAINING) आयोजित किया जाएगा . यह आयोजन जिला स्तर पर आगामी 2 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे हैं .
प्रशिक्षण अवधि -
- 02 -06 august 2022
- 22 -26 august 2022
- 29 august-02 siptember 2022
यह प्र्शिक्षण जिले वार आयोजित किये जा रहे हैं अतः जिन जिलों में नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों के संख्या 125 से अधिक है वहां 2 बैच , 225 से अधिक होने पर 3 बैच में इंडक्शन प्रशिक्षण उपरोक्ता अनुसार दिनांकों में आयोजित किया जाएगा . प्रशिक्षण प्रातः 9.30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा .
यह प्रशिक्षण आवासीय होगा किन्तु रुकना एच्छिक रहेगा अर्थात जिन शिक्षकों को रात्रि में रुकने की आवश्यकता होगी उन्हें रुकने की व्यवस्था रहेगी .
प्रशिक्षण हेतु विषयवस्तु -
इंडक्शन प्रशिक्षण में निम्न विन्दुवों से नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों को परिचित कराया जाएगा
- विभागीय संरचना
- नियुक्ति पश्चात की जाने वाली कार्यवाही
- विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति
- अच्छे स्कूल की विशेषताएं
- प्रार्थना सभा
- शिक्षक डायरी
- सी सी एल ई
- गोपनीय प्रतिवेदन
- परिवीक्षा अवधि
- NPS
- सेवा पुस्तिका का संधारण
- भंडार क्रय नियम
- विभाग एवं संचालनालय अंतर्गत संचालित योजनायें
- टीचर जॉब चार्ट
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम
- सह -शैक्षिक गतिविधियों का संचालन
- विद्यार्थी उपस्थिति
- education portal / vimarsh portal
- दीक्षा / निष्ठा portal
- सी एम् हेल्पलाइन
- परिवेदना निवारण portal
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
- अवकाश नियम
- कैश बुक संधारण
- CM RISE SCHOOL
- प्रोफाइल अपडेशन
- आचरण / अनुशासन नियम 1965
- सूचना का अधिकार
- विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी
- शिक्षक -पालक बैठक का आयोजन
- पाठ्यक्रम योजना
- चिकित्सा परिचर्चा नियम
- यात्रा भत्ता नियम
- शासकीय कर्माचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही
- झंडा संहिता
उपरोक्त विन्दुवो पर यह प्रशिक्षण 5 दिवसों में प्रदान किया जाएगा . प्रत्येक दिवस सामान्यतः 4 सेशन होंगे जो कि हो प्रत्येक 90 मिनट अवधि के होंगे . इस दौर चाय ब्रेक व् लंच अवकाश भी रहेगा . प्रथम दिवस प्रातः 9 बजे तक सभी नव नियुक्त माध्यमिक /उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पहुँचना आवश्यक होगा .
प्रशिक्षणार्थी की सूचियाँ देखने के लिए क्लिक करें -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
यह भी पढ़ें
- अवसर : पूरे प्रदेश के बिकास खंड स्तरीय बी आर सी सी (BRCC) , जिला स्तरीय ए पी सी (APC) के पदों हेतु विज्ञापन जारी I 03 अगस्त को होगी सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा . देखें पात्रता व् आदेवन प्रक्रिया विस्तार से
- अवसर : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , संभागीय सयुंक्त संचालक , व् लोक शिक्षण संचालनालय में कार्य करने का अवसर I उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता / उच्च श्रेणी शिक्षक व् अन्य कर सकतें हैं आवेदन . जाने पूरी प्रक्रिया व् आवेदन करें .
- अध्यापक संवर्ग वरिष्ठता सूची ( adhyapak samvarg seniority list) education portal पर I देखें अपना नाम आसान लिंक से I जाने नाम जुडवाने की प्रक्रिया I शिक्षा कर्मी , संविदा शिक्षक , अध्यापक व् उच्च माध्यमिक /माध्यमिक /प्राथमिक शिक्षक के लिए उपयोगी
- CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें . पदस्थापना बदलने का सुनहरा अवसरI choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग . जाने पूरी प्रक्रिया व् आसान लिंक से आवेदन करें .
- CM RISE SCHOOL : सी एम् राइज स्कूल नहीं होंगे संकुल केंद्र I इन संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की वेतन व्यवस्था में होगा बदलाव I शिक्षकों की बढेगी परेशानियाँ. पढ़ें विस्तार से .
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ