"हर घर तिरंगा " अभियान I माननीय मुख्यमंत्री जी का लाइव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग आसान लिंक से लाइव देखें व् सुने I
5 अगस्त दिन में 12 बजे से I सभी शासकीय / अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी /शिक्षकों / आमजन के लिए उपयोगी I
भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनाक 11.08-2022 से 17-08-2022 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के अनुक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2022 को दोपहर 12:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों धर्मगुरु सामाजिक संगठन स्कूल तथा कालेज के विद्यार्थियों इत्यादि को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया जा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्री केके द्विवेदी जी द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है ( आदेश देखें ) प्रदेश के सभी जिलों के शासकीय शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन अनिवार्य रूप से दिखाया व् सुनाया जाए इस इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय में की जावे
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन को सुनने और देखने के लिए कृपया नीचे👇 दी गई लिंक को क्लिक करके हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत।
(नोट- यह 👆लिंक 5 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी।)
आपके लिए यह 👇 भी उपयोगी हो सकता है
यह भी पढ़ें
- अवसर : पूरे प्रदेश के बिकास खंड स्तरीय बी आर सी सी (BRCC) , जिला स्तरीय ए पी सी (APC) के पदों हेतु विज्ञापन जारी I सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा . देखें पात्रता व् आदेवन प्रक्रिया विस्तार से
- अवसर : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , संभागीय सयुंक्त संचालक , व् लोक शिक्षण संचालनालय में कार्य करने का अवसर I उच्च माध्यमिक शिक्षक / व्याख्याता / उच्च श्रेणी शिक्षक व् अन्य कर सकतें हैं आवेदन . जाने पूरी प्रक्रिया व् आवेदन करें .
- अध्यापक संवर्ग वरिष्ठता सूची ( adhyapak samvarg seniority list) education portal पर I देखें अपना नाम आसान लिंक से I जाने नाम जुडवाने की प्रक्रिया I शिक्षा कर्मी , संविदा शिक्षक , अध्यापक व् उच्च माध्यमिक /माध्यमिक /प्राथमिक शिक्षक के लिए उपयोगी
- CM RISE SCHOOL: नवीन नियुक्ति वाले उ मा शि / माध्यमिक बिना परीक्षा दिए CM RISE स्कूलों में आवेदन करें . पदस्थापना बदलने का सुनहरा अवसरI choice filling के आधार पर होगी पोस्टिंग . जाने पूरी प्रक्रिया व् आसान लिंक से आवेदन करें .
- CM RISE SCHOOL : सी एम् राइज स्कूल नहीं होंगे संकुल केंद्र I इन संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की वेतन व्यवस्था में होगा बदलाव I शिक्षकों की बढेगी परेशानियाँ. पढ़ें विस्तार से .
- CM RISE ( सी एम् राइज ) विद्यालयों के उप प्राचार्य (VICE PRINCIPAL) पद हेतु चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षक /व्याख्याता की सूची जारी . एक साथ पूरी सूची पढ़ें , जाने किसकी पदस्थापना वर्तमान स्कूल में ही आदेश डाउनलोड करें
- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग की नवीनतम जानकारी से अपडेट होते रहने के लिए पढ़ते रहिये https://www.mpteachers.com
0 टिप्पणियाँ